अप्रैल माह का चौथा सप्ताह शुरू होने वाला है. ये नया सप्ताह 22 अप्रैल 2024 से लेकर 28 अप्रैल 2024 तक रहने वाला है.
Credit: Getty Images
ज्योतिषविदों का कहना है कि अप्रैल का चौथा सप्ताह पांच राशियों के लिए शुभ रहने वाला है. इनमें से एक राशि में अचानक धन लाभ के योग बनते दिख रहे हैं.
कन्या- अचानक धन लाभ के योग हैं. करियर में सफलता मिलेगी. जीवनसाथी के सहयोग से कोई जरूरी काम बनेगा. आपका शुभ रंग फिरोजी और भाग्य प्रतिशत 75 है.
कर्क- इस सप्ताह कोई अच्छी सूचना मिलेगी. मान-सम्मान बढ़ेगा. धन लाभ के योग हैं. यात्राओं से लाभ मिलेगा. आपका शुभ रंग धानी और भाग्य प्रतिशत 90 है.
तुला- आर्थिक मजबूती आएगी. धन संचय होगा. सेहत अच्छी रहेगी. कार्यस्थल पर काम का दबाव कम होगा. आपका शुभ रंग नीला और भाग्य प्रतिशत 80 है.
वृश्चिक- रुका हुआ धन मिलेगा. लाभकारी यात्रा के योग हैं. करियर की मुश्किलें हल होंगी. निवेश से लाभ मिलेगा. आपका शुभ रंग नारंगी और भाग्य प्रतिशत 85 है.
मीन- बैंक-बैलेंस बढ़ेगा. कर्जों का बोझ कम होगा. आय और खर्च में बेहतर संतुलन बनाएंगे. घरेलू वाद-विवाद से राहत मिलेगी. आपका शुभ रंग लाल और भाग्य प्रतिशत 95 है.
अप्रैल का यह सप्ताह मिथुन राशि के जातकों को नुकसान दे सकता है. इस सप्ताह मिथुन राशि के लोगों को बहुत सावधानी से कदम उठाने होंगे.