मई के नए सप्ताह में 3 राशियों को धन लाभ, नोटों से भरने वाली है इन जातकों की जेब

मई माह का नया सप्ताह शुरू होने वाला है. यह नया सप्ताह 20 मई से 26 मई तक रहने वाला है. ज्योतिषविदों की मानें तो नया सप्ताह 5 राशियों के लिए लकी रहेगा.

इन राशियों में धन प्राप्ति और करियर-कारोबार में उन्नति के योग बनते दिख रहे हैं. आइए इस सप्ताह की लकी राशियों के बारे में जानते हैं.

मेष- धन लाभ के योग हैं. करोबार में लाभ होगा. स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा. शत्रु और विरोधी परस्त होंगे. आपका शुभ रंग सलेटी और शुभ अंक 7 है.

कर्क- धन की स्थिति ठीक रहेगी. करियर में बड़ा उछाल आ सकता है. छोटी यात्रा के योग हैं. किसी अतिथि का आगमन होगा. आपका शुभ रंग पीला और शुभ अंक 9 है.

कन्या- धन-संपत्ति का लाभ मिलेगा. रुके हुए काम तेजी से पूरे होंगे. रोग-बीमारियों की समस्या दूर होगी. आपका शुभ रंग बैगनी और शुभ अंक 4 है.

धनु- रुपए-पैसे का लाभ बनता दिख रहा है. करियर में अच्छे बदलाव आ सकते हैं. पारिवारिक विवाद हल होंगे. आपका शुभ रंग सुनहरा और शुभ अंक 2 है.

धनु- रुपए-पैसे का लाभ बनता दिख रहा है. करियर में अच्छे बदलाव आ सकते हैं. पारिवारिक विवाद हल होंगे. आपका शुभ रंग सुनहरा और शुभ अंक 2 है.

इस सप्ताह 3 राशियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. ज्योतिषविदों का कहना है कि नए सप्ताह में वृषभ, सिंह और कुंभ राशि के जातकों को नुकसान हो सकता है.

अनलकी राशियां