नया सप्ताह इन 3 राशियों के लिए बेहद लकी, पढ़ें अपना साप्ताहिक राशिफल

13 Apr 2025

Aajtak.in

नया सप्ताह 14 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक रहने वाला है और ज्योतिष के अनुसार यह सप्ताह राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है.

यह सप्ताह कुछ राशियों के लिए आर्थिक मजबूती, तरक्की और खुशियों की सौगात लेकर आ रहा है. आइए जानते हैं, आपके लिए कैसा रहेगा यह सप्ताह

इस सप्ताह मेष राशि के जातकों को अपनों का भरपूर सहयोग मिलेगा. शुरुआती हल्की निराशा के बाद परिस्थिति सुधरेगी और कामों में सफलता मिलेगी.

मेष राशिफल

संयम और विनम्रता से रिश्ते और काम दोनों संभलेंगे. सेहत व प्रेम में सतर्कता और समझदारी से सब बेहतर रहेगा.

वृषभ राशि के लिए यह सप्ताह करियर और संपत्ति के लिहाज से शुभ संकेत लेकर आया है. लंबे समय से रुके काम बनेंगे और आर्थिक लाभ मिलेगा. कार्यशैली में बदलाव सफलता दिलाएगा. 

वृषभ राशिफल 

सप्ताह के अंत में धार्मिक रुचि बढ़ेगी. सेहत और रिश्तों में थोड़ा संयम रखें, सब अच्छा रहेगा.  यह सप्ताह आपको अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद कर सकता है

इस सप्ताह मिथुन राशि वालों के लिए किस्मत साथ देगी. करियर और कारोबार में तरक्की के अच्छे अवसर मिलेंगे. मान-सम्मान और संपर्क बढ़ेंगे. प्रेम, रिश्ते और वैवाहिक जीवन में खुशहाली रहेगी. आर्थिक लाभ के योग भी हैं.

मिथुन राशिफल 

कर्क राशि के लिए यह सप्ताह भाग्यवर्धक रहेगा. अधूरे काम पूरे होंगे, करियर में उन्नति और आय वृद्धि के योग हैं. आर्थिक लाभ और संपत्ति प्राप्ति संभव है. प्रेम और रिश्तों में मधुरता बनी रहेगी. पारिवारिक सुख मिलेगा.

कर्क राशिफल 

सिंह राशि वालों के लिए यह सप्ताह सतर्कता से आगे बढ़ने का है. सोच-समझकर लिए गए फैसले नुकसान से बचाएंगे. खर्चो पर नियंत्रण रखें.

सिंह राशिफल 

धैर्य और समझदारी से परिस्थितियां आपके पक्ष में आ सकती हैं. रिश्तों में संवाद बनाए रखना लाभकारी रहेगा.