10 जून से इन 5 राशि वालों की चमकेगी तकदीर, खूब होगा धन लाभ

जून का नया सप्ताह शुरू होने वाला है. यह सप्ताह 10 जून से 16 जून तक रहने वाला है. ज्योतिषविदों की मानें तो नया सप्ताह पांच राशियों के लिए शुभ रहेगा.

ज्योतिष गणना के अनुसार, इस सप्ताह पांच लकी राशियों को धन, कारोबार, करियर और स्वास्थ्य के मोर्चे पर लाभ होगा. आइए विस्तार से जानते हैं.

मेष- आपकी राशि में धन लाभ के योग हैं. महत्वपूर्ण काम बन जाएगा. कोई शुभ सूचना मिलेगी. धन का दान करें. आपका शुभ रंग गुलाबी और भाग्य प्रतिशथ 80 है.

वृष- परिवार में खुशहाली आएगी. करियर में लाभ के योग बन रहे हैं. रुके हुए काम पूरे होंगे. गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें. आपका शुभ रंग धानी और भाग्य प्रतिशत 90 है.

सिंह- सिंह राशि वालों की परिवारिक समस्याएं हल होंगी. धन लाभ के योग हैं. संपत्ति लाभ के योग हैं. हरे फलों का दान करें. आपका शुभ रंग धानी और भाग्य प्रतिशत 80 है.

वृश्चिक- आपको करियर में सफलता मिलेगी. धन लाभ के उत्तम योग हैं. विवाह तय हो सकता है. धन का दान करें. आपका शुभ रंग नारंगी है और भाग्य प्रतिशत 70 है.

मीन- मीन राशि वालों को रुका हुआ धन मिलेगा. सेहत में सुधार होगा. छोटी व सुखद यात्रा के योग हैं. धन का दान करें. आपका शुभ रंग लाल और भाग्य प्रतिशत 70 है.

इस सप्ताह मिथुन और मकर राशि के जातकों को संभलकर रहने की सलाह दी जाती है. इन राशियों को धन हानि हो सकती है. खर्चों पर नियंत्रण रखें.

2 राशियों को नुकसान