नया सप्ताह 05 दिसंबर से 11 दिसंबर तक रहेगा. इस सप्ताह की शुरुआत प्रदोष व्रत से होने जा रही है. आइए जानते हैं कि आपकी राशि के लिए नया सप्ताह कैसा रहेगा.
मेष राशि वालों के लिए ये सप्ताह मिलाजुला रहेगा. इस हफ्ते सभी अटके हुए काम पूरे हो जाएंगे. सेहत का खास ख्याल रखें.
वृषभ राशि वाले खर्चें सोच समझकर करें. नए लोगों से मुलाकात का योग बना हुआ है. जो लोग जॉब ढूंढ़ रहे हैं, उन्हें नई नौकरी मिल सकती है.
मिथुन राशि वालों के लिए ये सप्ताह मानसिक सप्ताह लेकर आ सकता है. वर्कलोड की वजह से सहकर्मियों से नोकझोंक हो सकती है.
कर्क राशि वालों को इस हफ्ते अपनी सेहत का खास ख्याल रखना है. इस हफ्ते आय में वृद्धि की संभावना बन रही है. चोट चपेट से सावधान रहें.
सिंह राशि वालों के लिए ये सप्ताह अच्छा रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में सभी लोग आपकी तारीफ करेंगे. लेकिन दामपत्य जीवन में तनाव की स्थिति बन सकती है.
कन्या राशि वाले इस सप्ताह धन को लेकर परेशानी में आ सकते हैं. परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे. विवाह के योग बनेंगे.
तुला राशि के जातकों के लिए ये हफ्ता अच्छा सिद्ध होगा. आपको नई जिम्मेदारियां प्राप्त होंगी, जिसकी वजह से आपको सफलता प्राप्त होगी. योजनाएं सफल होंगी.
वृश्चिक राशि वालों बिजनेस में चुनौति का सामना करना पड़ सकता है. नौकरी में नए मार्ग खुलेंगे. अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है.
धनु राशि वालों के लिए दिसंबर का पहला सप्ताह काफी खास रहने वाला है. सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करनी पडे़गी.
मकर राशि वाले इस सप्ताह वादे समय पर निभाएं. इस हफ्ते तरक्की के अवसर प्रदान होंगे. आर्थिक मामलों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
कुंभ राशि वाले अपने मन के भाव को नियंत्रण में रखें. अपने कार्यक्षेत्र में ध्यान दें. खर्चों पर नियंत्रण रखें. लंबी दूरी की यात्रा से सावधान रहें.
मीन राशि वालों की स्थिति कार्यक्षेत्र में बेहतर होगी. लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मेहनत करें. इस हफ्ते आलस्य से सावधान रहें.