वसुमती योग से भी नहीं मिलेगा लाभ, इन राशियों की बढ़ सकती हैं परेशानियां

20 Apr 2025

Aajtak.in

अप्रैल माह के तीसरे हफ्ते में वसुमती योग बन रहा है. ज्योतिष के अनुसार, इस योग का निर्माण तब होता है जब चंद्रमा से छठे भाव में गुरु होते हैं.

इस बार चंद्रमा धनु राशि में और गुरु वृषभ राशि में होंगे, जिससे वसुमती योग बनेगा. ऐसे में आने वाला सप्ताह कुछ राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है, लेकिन कुछ राशि वालों को इस सप्ताह भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.

तो आइए जानते हैं इस सप्ताह की दुर्भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं.

वृषभ राशि के जातकों के लिए यह हफ्ता काफी उतार-चढ़ाव से भरा रह सकता है. सावधान रहें. कार्यक्षेत्र में कुछ कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है. परिवार में मतभेद होने की आशंका है.

वृषभ

इस सप्ताह तुला वालो को बहुत सोच-समझकर कोई बड़ा कदम उठाना होगा. नौकरीपेशा लोगों को सावधान रहना होगा. खानपान का ध्यान रखें. लव पार्टनर के साथ गलतफहमियां बढ़ सकती हैं. महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचें. वाद-विवाद से दूर रहें.

तुला 

मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह नुकसानदेह साबित हो सकता है. सोच-समझकर फैसला लें. बिना सोचे समझे निवेश करने से भारी नुकसान हो सकता है. भाई-बहन के साथ अनबन हो सकती है. सेहत खराब रहेगी. उच्च शिक्षा में कुछ बाधाएं आ सकती हैं.

मकर 

यह सप्ताह कर्क राशि के लिए मिश्रित फल देने वाला रहेगा. खर्चे अधिक होंगे और आर्थिक स्थिति पर दबाव महसूस हो सकता है. सोच में नकारात्मकता आ सकती है. कार्यक्षेत्र में तालमेल की कमी हो सकती. प्रेम संबंधों में उलझन हो सकती है.

कर्क