27 Apr 2025
Aajtak.in
आने वाला सप्ताह कुछ राशियों के लिए आर्थिक रूप से मजबूत रहेगा क्योंकि नए सप्ताह की शुरूआत अक्षय तृतीया जैसे पावन पर्व से हो रही है.
आने वाला सप्ताह कुछ राशियों के लिए आर्थिक रूप से मजबूत रहेगा, जबकि कुछ राशियों को विशेष सावधानी बरतनें की आवश्यकता रहेगी. ये सप्ताह 28 अप्रैलल से 4 मई तक रहने वाला है. आइए जानते हैं कि आपकी राशि के लिए आने वाला ये नया सप्ताह कैसा रहने वाला है.
यह सप्ताह मेष राशि वालों के लिए चुनौतियों भरा हो सकता है. आलस्य और लापरवाही के कारण महत्वपूर्ण अवसर हाथ से निकल सकते हैं. सावधानी बरतें. आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है. रिश्तों में संयम और समझदारी जरूरी है. प्रेम संबंधों में सोच-समझकर कदम बढ़ाएं.
वृष राशि वालों के लिए यह सप्ताह खर्चीला रह सकता है. स्वजनों का सहयोग मिलेगा. आर्थिक दृष्टि से यह सप्ताह शुभ रहेगा. अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है. प्रेम और वैवाहिक जीवन सामान्य रहेगा.
मिथुन राशि वालों को कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारियां आ सकती हैं. अचानक धन लाभ हो सकता है. नौकरी में आय बढ़ेगी और नए आय स्रोत मिलेंगे. रिश्तों में सुधार होगा, प्रेम और वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा.
कर्क राशि वालों के लिए यह सप्ताह सावधानी बरतने का है. अटका हुआ काम पूरा हो सकता है. नौकरीपेशा लोग कार्यक्षेत्र में बदलाव ला सकते हैं. सेहत सामान्य रहेगी और करियर में अनुकूलता से मन प्रसन्न रहेगा. घर-परिवार में सामंजस्य बना रहेगा.
सिंह राशि वालों के लिए यह सप्ताह शुभ रहेगा. मेहनत का सकारात्मक फल मिलेगा. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. पार्टनरशिप में अधिक लाभ की संभावना है. रिश्ते और प्रेम संबंध अनुकूल रहेंगे.
कन्या राशि वालों के लिए यह सप्ताह सेहत और संबंधों पर ध्यान देने का है. खानपान और दिनचर्या सही रखना जरूरी है. इस सप्ताह मेहनत का फल देर से मिलेगा. रिश्तों में गलतफहमियां हो सकती हैं.
तुला राशि वालों के लिए यह सप्ताह अत्यंत शुभ रहेगा. आपको शुभ समाचार मिलेंगे. नौकरीपेशा लोगों को सीनियर से सराहना मिलेगी. आर्थिक लाभ बढ़ेगा. प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. प्रेम और वैवाहिक जीवन में नजदीकियां बढ़ेंगी.
वृश्चिक राशि वालों के लिए यह सप्ताह संयम और सतर्कता का है. व्यवसाय में जल्दबाजी से बचें. धन लेनदेन और निवेश में सावधानी बरतें. प्रेम संबंधों में धैर्य और सावधानी रखें.
धनु राशि वालों के लिए यह सप्ताह निर्णयों को लेकर असमंजस भरा रह सकता है. सही-गलत में फर्क करना मुश्किल होगा. आर्थिक चिंताएं बढ़ सकती हैं. व्यवसाय में फंसा धन निकालने में कठिनाई होगी. प्रेम संबंधों में अड़चनें.
मकर राशि वाले सोच-समझकर निर्णय लें. पार्टनरशिप व्यवसाय में धन लेनदेन में सावधानी रखें. स्वजनों की भावनाओं की अनदेखी न करें.
कुंभ राशि वालों के लिए इस सप्ताह में कठिनाइयां आ सकती हैं. परिवार में तनाव संभव है. व्यवसाय में धीरे-धीरे लाभ मिलेगा. रिश्तों में तनाव और प्रेम संबंधों में मुश्किलें आ सकती हैं.
मीन राशि वालों के लिए यह सप्ताह राहत भरा रहेगा. अटके काम पूरे होंगे. परिवार व कार्यक्षेत्र में सहयोग मिलेगा. संतान संबंधी चिंताएं दूर होंगी. कारोबार में लाभ बढ़ेगा. प्रेम संबंधों में नजदीकियां और पारिवारिक सामंजस्य बना रहेगा.