25 May 2025
aajtak.in
मई माह का नए सप्ताह का आरंभ होने वाला है. ये सप्ताह 26 मई से 1 जून तक रहने वाला है.
यह नया सप्ताह कई राशियों के जीवन में परिवर्तन ला सकता है. कुछ लोगों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलेगा, जबकि कुछ को सावधानी से आगे बढ़ने की सलाह देगा.
ऐसे में आइए जानते हैं कि किन राशियों इस सप्ताह सावधानी बरतने की जरूरत पड़ेगी.
वृष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह काफी उतार-चढ़ाव लिए रहने वाला है. आपको आर्थिक कष्ट झेलना पड़ सकता है. जल्दबाजी से बचें. खानपान का विशेष ख्याल रखें.
कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आर्थिक हानि संभव है. वाद-विवाद से दूर रहें.
तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह उठापटक वाला रहने वाला है. वाहन सावधानी के साथ चलाएं. प्रेम प्रसंग में सोच समझकर साथ कदम आगे बढ़ाएं. धन हानि के योग है.
धनु राशि के जातकों को इस सप्ताह समझौते करने पड़ सकते हैं. कारोबार में घटा हो सकता है. कोर्ट-कचहरी से दूर रहें. तेजी से धन खर्च होगा.
मीन राशि के जातकों को इस सप्ताह कामकाज में बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. उधार दिए पैसे वापस नहीं मिलेंगे. निजी रिश्तों में दूरियां आ सकती हैं.