20 Apr 2025
Aajtak.in
अप्रैल माह का तीसरा सप्ताह कई राशि जातकों के लिए लकी साबित हो सकता है. आइए साप्ताहिक राशिफल से जानते हैं अप्रैल का 21 अप्रैल से लेकर 27 अप्रैल तक का सप्ताह मेष से मीन तक सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहने वाला है?
इस सप्ताह आपके पास गुडलक का साथ रहेगा. काम में सफलता, पदोन्नति और मान-सम्मान मिलेगा. रुके काम पूरे होंगे और आर्थिक स्थिति सुधरेगी. लव लाइफ और पारिवारिक जीवन भी सुखद रहेगा.
सप्ताह कुछ उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. कार्यक्षेत्र में संघर्ष और रिश्तों में तनाव हो सकता है. भावनाओं में बहकर निर्णय न लें. सावधानी से सप्ताह निकालें.
मिथुन राशि वालों के लिए यह सप्ताह शुभ रहेगा. करियर, कारोबार और आर्थिक मामलों में सफलता मिलेगी. रुके काम पूरे होंगे और प्रॉपर्टी से जुड़ी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं. प्रेम और पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा.
यह सप्ताह कर्क राशि वालों के लिए सामान्य रूप से फलदायी रहेगा. सप्ताह की शुरुआत में लाभकारी डील के योग हैं. सोच सकारात्मक रखें. नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर तालमेल बनाए रखना होगा. प्रेम संबंध मजबूत होंगे.
सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बड़े अवसर लेकर आएगा. कार्यक्षेत्र में नई संभावनाएं मिलेंगी. आर्थिक लाभ में वृद्धि होगी और परिवार में प्रेम बना रहेगा.
कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यधिक लाभकारी रहेगा. नए कार्यों में प्रगति होग. पार्टनरशिप में लाभ होगा और रिश्ते अनुकूल रहेंगे. पारिवारिक दायित्वों में वृद्धि हो सकती है. प्रेम संबंध मजबूत होंगे.
तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा सावधानी बरतने का रहेगा. सोच-समझकर निर्णय लें. रिश्तों में सामंजस्य बढ़ेगा. प्रेम संबंधों में गलतफहमियां दूर होंगी.
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित रहेगा. सेहत और संबंधों पर विशेष ध्यान देना होगा. प्रोफेशनल कार्य चुनौतीपूर्ण रहेंगे. प्रेम संबंधों में कुछ समस्याएं आ सकती हैं.
धनु राशि के जातकों को शुरुआत में सफलता मिल सकती है. सरकारी कार्यों में सावधानी बरतें. मेहनत से सफलता मिलेगी. रिश्तों में समझौता करना पड़ सकता है. प्रेम संबंधों में सावधानी रखें.
मकर राशि के जातकों को सफलता के लिए परिश्रम की आवश्यकता होगी. उच्च शिक्षा में बाधाएं आ सकती हैं. खर्च अधिक रहेगा. भावनाओं को नियंत्रण में रखें. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.
कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभ रहेगा. करियर में सफलता मिलेगी. विदेश संबंधी कार्यों में सफलता मिलेगी. परिवार में प्रेम-सामंजस्य बना रहेगा. लव लाइफ में भी खुशी रहेगी. दांपत्य जीवन में स्नेहपूर्ण संबंध रहेंगे.
मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सामान्य रहेगा. खर्चों पर नियंत्रण रखें. आध्यात्मिक झुकाव बढ़ेगा. रिश्तों में संतुलन बनाए रखें.