सूर्य-बृहस्पति के राशि परिवर्तन से इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल

11 May 2025

aajtak.in

शास्त्रों के अनुसार ग्रह-नक्षत्रों की चाल का हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है. इस सप्ताह 12 मई से 18 मई तक ग्रहों की स्थिति में बड़े परिवर्तन देखने को मिलेंगे, जो सभी 12 राशियों को प्रभावित करेंगे.

ग्रहों की इस चाल से कुछ राशियों को शुभ फल मिलता है और कुछ को अशुभ. इस सप्ताह सूर्य राशि परिवर्तन करके वृषभ राशि में जाएंगे. साथ ही गुरु बृहस्पति मिथुन में, राहु कुंभ में और केतु सिंह राशि में प्रवेश करेंगे.

चंद्रमा की बात करें तो वह तुला, वृश्चिक, धनु और मकर राशि में विराजमान रहेंगे. ऐसे में आइए जानते हैं कि यह सप्ताह किन राशियों के लिए विशेष रूप से फलदायी सिद्ध होगा.

इस सप्ताह वृषभ राशि के जातकों को करियर और व्यापार में प्रगति के अवसर मिलेंगे. मेहनत का पूरा फल मिलेगा और अटके कार्य पूरे होंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी. परिवार और रिश्तों में मधुरता बनी रहेगी. 

वृषभ

कर्क राशि वालों के लिए ये सप्ताह बेहद शुभ रहने वाला है. किस्मत का साथ मिलने से कार्य समय पर पूरे होंगे. प्रभावशाली व्यक्ति से लाभदायक मुलाकात होगी. आर्थिक समस्याओं का समाधान मिलेगा और धन लाभ के योग बनेंगे. कारोबार में मनचाहा लाभ होगा. 

कर्क

सिंह राशि के लिए यह सप्ताह सेहत, करियर और संबंधों के लिहाज से शुभ रहेगा. शुभ समाचार की प्राप्ति होगी और बेरोजगारों को नौकरी मिल सकती है. फंसा धन वापस मिलेगा, कार्यक्षेत्र में प्रशंसा और नई जिम्मेदारी मिलेगी. पैतृक संपत्ति का लाभ संभव है.

सिंह

यह सप्ताह धनु राशि वालों के लिए फलदायी रहने वाला है. करियर में उन्नति मिलेगी. बेरोजगारों को नौकरी मिल सकती है. धार्मिक यात्रा का योग है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

धनु

मीन राशि के लिए यह सप्ताह शुभ रहेगा. बेरोजगारों को मनचाही नौकरी मिल सकती है. कार्यक्षेत्र में तालमेल से लाभ मिलेगा. रिश्तों में स्नेह और प्रेम बना रहेगा. वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा.

मीन