29 अप्रैल को होने जा रहा वृषभ-चंद्रमा का गोचर, बना देगा इन 4 राशि वालों को मालामाल

28 APR 2025

29 अप्रैल 2025 को चंद्रमा वृषभ राशि में गोचर करेंगे, चंद्रमा इस राशि में पहले से ही मौजूद गुरु के साथ अपनी युति बनाएंगे. इन दोनों ग्रहों की युति गजकेसरी राजयोग बनाती है

यह राजयोग धन, बुद्धि, मान-सम्मान और आध्यात्मिक उन्नति प्रदान करता है. इस योग के चलते यह चार राशि जातक बन जाएंगे धनवान.

1- वृषभ: गुरु का वृषभ में होना भाग्य और समृद्धि को बढ़ाता है, जबकि चंद्रमा की युति मानसिक शांति और भावनात्मक स्थिरता देती है. इस युति से वृषभ राशि वालों को आत्मविश्वास में वृद्धि, करियर में उन्नति, अप्रत्याशित धन लाभ, सामाजिक प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.

लव और मैरिड लाइफ में सुखद अनुभव होंगे. शुक्र की राशि में यह युति सौंदर्य, रचनात्मकता और भौतिक सुख को बल देगी. यह समय निवेश, नई शुरुआत या संपत्ति खरीदने के लिए अनुकूल है. 

2- कर्क: गुरु का प्रभाव भाग्य और विस्तार देता है, जबकि चंद्रमा जो स्वयं कर्क के स्वामी हैं, वे इस भाव में होकर व्यक्ति के जीवन में भावनात्मक और आर्थिक स्थिरता लाते हैं. इस युति से कर्क राशि वालों को लॉन्ग टर्म में फाइनेंशियल प्रॉफिट होगा.

लाइफ में आर्थिक लाभ, सामाजिक नेटवर्क में वृद्धि और लंबित इच्छाओं की पूर्ति होगी. नौकरीपेशा वाले लोगों को प्रमोशन या बोनस मिल सकता है, और व्यापारियों को नए अवसर प्राप्त होंगे.

3- कन्या: गुरु की उपस्थिति इस भाव को बल देती है, और चंद्रमा की युति मानसिक स्पष्टता और आशावाद लाती है. यह युति कन्या राशि वालों के लिए लॉन्ग टर्म प्रोजेक्ट्स जैसे हॉयर स्टडीज, धार्मिक कार्यों पर काम करने के लिए सही समय लाएगी.

भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, करियर में नए अवसर और आध्यात्मिक उन्नति मिलेगी, विदेश यात्रा, शिक्षा या नौकरी से जुड़े कार्यों में सफलता मिल सकती है.

4- मकर: गुरु की उपस्थित इस भाव के लिए शुभ होती है. चंद्रमा इस भाव में भावनात्मक गहराई देता है. यह युति मकर राशि वालों के लिए लव, एजुकेशन और फैमिली लाइफ को मजबूत करती है. क्रिएटिविटी या जोखिम भरे निवेश के लिए यह युति अच्छी रहेगी.

लव लाइफ में सुख आएगा, संतान की ओर से शुभ समाचार मिलने की उम्मीद है, रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी, शिक्षा के क्षेत्र में लाभ मिलेगा और इंवेस्टमेंट से भी लाभ होगा.