जब सिर्फ 4 इंच रह जाएगी इंसान की हाइट, विष्णु पुराण में छुपा है भविष्य का ये राज

10 July 2024

By- Aajtak.in

हिंदू धर्म से जुड़ी मान्यताओं के अनुसार, कलयुग अन्य तीन युगों की तुलना में काफी छोटा है.

धार्मिक जानकारियों के अनुसार, कलयुग की अवधि करीब 4 लाख 32 हजार मानव वर्ष है.

पुराणों में कहा गया है कि कलयुग में अच्छे लोगों की कमी और बुराइयां चरम पर होंगी. 

विष्णु पुराण के अनुसार, कलयुग की अवधि जैसे-जैसे कम होती रहेगी वैसे-वैसे मनुष्य के रहन-सहन में भी बदलाव आएगा.

विष्णु पुराण के अनुसार, कलयुग में एक समय ऐसा भी आएगा जब मनुष्य की लंबाई सिर्फ 4 इंच ही रह जाएगी.

विष्णु पुराण के अनुसार, यही समय होगा जब न सिर्फ लंबाई कम होगी बल्कि उम्र भी 12 से 20 वर्ष ही रह जाएगी. 

विष्णु पुराण के अनुसार, यह ऐसा समय होगा जब कलयुग चरम पर होगा और सत्य व दया दूर-दूर तक नहीं होगी. 

विष्णु पुराण में कहा गया है कि जैसे-जैसे कलयुग अंतिम की ओर बढ़ेगा, वैसे-वैसे ही ईश्वर का नाम लेने वाले कम हो जाएंगे.

जानकारी के अनुसार, वर्तमान में कलयुग को सिर्फ साढ़े 5 हजार साल ही हुए हैं. अभी लोगों की सामान्य उम्र 60 से 80 वर्ष तो लंबाई 5 से 6 फीट होती है.