संकट आने पर भी नहीं बेचनी चाहिए ये 3 चीजें, जीवनभर रहेंगे परेशान

विष्णु पुराण के अनुसार, कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें इंसान को कभी नहीं बेचना चाहिए. 

विष्णु पुराण के अनुसार, इन चीजों को बेचने वाला हमेशा परेशान रहता है. 

हिंदू धर्म में गाय को मां का दर्जा दिया गया है. इसका दूध बेचना अच्छा नहीं माना जाता है.

दरअसल, विष्णु पुराण के अनुसार गाय का दूध सिर्फ उसके बछड़े के लिए ही होता है.

अगर कोई गाय का दूध मुनाफे के लिए बेचता है तो वह पाप का भागीदार होता है. 

हालांकि, आज के समय में कई लोग दूध का कारोबार करते हैं. ऐसे लोग उससे कमाया थोड़ा धन अच्छे कार्यों में लगा दें.

विष्णु पुराण में गुड़ को खुशहाली का प्रतीक माना गया है. इसे भूलकर भी नहीं बेचना चाहिए. 

ऐसा कहा जाता है कि अगर आपसे कोई गुड़ मांग रहा है तो उसे मोल लेकर न दें, बल्कि खुशी से ही दें. 

वहीं सरसों का तेल भी कभी पैसे में नहीं देना चाहिए. किसी को जरूरत है तो खुशी से ही दे दें.