16 June 2025
aajtak.in
विष्णु पुराण में कुछ ऐसी वस्तुओं का उल्लेख है जिन्हें कभी भी बेचना नहीं चाहिए, चाहे जीवन में कितनी भी परेशानियां क्यों न आएं. इन वस्तुओं का महत्व धार्मिक नजरिए से बहुत महत्वपूर्ण है.
इन्हें बेचने से जीवन में नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. इसलिए, इन वस्तुओं को संभालकर रखना और उनका सम्मान करना आवश्यक माना गया है.
हिंदू धर्म में गाय को बहुत ही पूजनीय माना जाता है, इसलिए गाय को गौ माता कहा जाता है. लेकिन, इसका दूध बेचना अशुभ माना जाता है.
विष्णु पुराण के मुताबिक, गाय का दूध सिर्फ उसके बिछड़े के लिए ही होना चाहिए. लेकिन, लोग मुनाफा कमाने के लिए इसे बेचते हैं, जो कि सबसे बड़ा पाप माना जाता है.
हालांकि, कई लोगों दूध से जुड़ा व्यापार करते हैं. जिसका कमाया हुआ पैसा उन्हें धार्मिक कार्यों में लगाना चाहिए.
दूसरी वस्तु है गुड़. गुड़ को सुख-समृ्द्धि का प्रतीक माना जाता है और उसे बेचना भी अशुभ माना जाता है.
विष्णु पुराण के अनुसार, अगर कोई जरूरतमंद व्यक्ति आपके द्वार पर गुड़ मांगता है तो उसे खुशी खुशी गुड़ का दान कर देना चाहिए.
इसके अलावा, सरसों का तेल भी बाजार में नहीं बेचना चाहिए. ऐसा करना भी अच्छा नहीं माना जाता है और इससे घर की सुख-शांति चली जाती है.