15 May 2025
Aajtak.in
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. टीम इंडिया का यह सितारा अब कभी मैदान पर सफेद जर्सी में नहीं दिखाई देगा.
संन्यास का ऐलान करते ही कोहली ने प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लिया. ये बताता है कि आध्यात्म में उनकी आस्था कितनी गहरी है.
हालांकि कोहली के स्टाइलिश अंदाज में उनकी आस्था का प्रतिबिंब पहले से नजर आता रहा है. उनके ईयर स्टड (बाली) इसका स्पष्ट प्रमाण है.
ज्योतिषविद अरुणेश कुमार शर्मा कहते हैं कि विराट कोहली के कान में जो बाली है, उसका स्टाइल के साथ-साथ ज्योतिष से भी खास कनेक्शन है.
विराट कोहली की तरह कई लोग ईयर स्टड पहनते हैं. ज्योतिष में कान में सोना, प्लैटिनम या डायमंड स्टड पहनना शुभ माना गया है.
ज्योतिषविद के अनुसार, सोना गुरु बृहस्पति और हीरा शुक्र की धातु है. दुनियाभर की फेमस हस्तियां इन्हीं 2 धातुओं से बने स्टड पहनते हैं.
Photo: Getty Images
ऐसी मान्यता है कि सोना, हीरा और प्लैनिटम से निर्मित स्टड कान में पहनने से धन, यश और वैभव की प्राप्ति होती है.
इसे पहनने से बुद्धि और स्मरण शक्ति बेहतर होती है. मन में नकारात्मक विचार नहीं आते हैं. रोग-बीमारियां निकट नहीं आती हैं.
विराट कोहली की तरह हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर और शिखर धवन भी ऐसे ईयर स्टड पहनते हैं.