13 May 2025
Aajtak.in
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है. किंग कोहली के इस फैसले से उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है.
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की खबरों के बीच विराट कोहली मंगलवार को पत्नी अनुष्का शर्मा संग प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लेने वृंदावन पहुंचे.
इस दौरान प्रेमानंद महाराज ने कोहली से पूछा, 'क्या तुम खुश हो?' इस पर कोहली ने मुस्कुराते हुए कहा, 'जी, अभी ठीक हूं.'
बता दें कि विराट-अनुष्का पहले भी वृंदावन आ चुके हैं. इसी साल की शुरुआत में दोनों अपने बच्चों संग प्रेमानंद जी का आशीर्वाद लेने आए थे.
विराट-अनुष्का की आस्था केवल वृंदावन तक सीमित नहीं है. इसके अलाव भी वो देश के कई मंदिरों में हाजिरी देने जा चुके हैं.
साल 2022 में कोहली-अनुष्का ऋषिकेश की यात्रा पर गए थे, जहां उन्होंने कैंची धाम के नीम करोली बाबा के दर्शन किए थे.
इस यात्रा पर जो तस्वीरें सामने आई थीं, उन्हें देखकर समझा जा सकता है कि नीम करोली बाबा में उनकी कितनी गहरी आस्था है.
साल 2023 में कोहली-अनुष्का उज्जैन स्थित बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा महाकालेश्वर के भी दर्शन किए थे.
यहां कोहली अनुष्का ने सुबह की भस्म आरती में भगवान श्री महाकालेश्वर जी के दर्शन किए थे और उनका आशीर्वाद लिया था.