वैदिक ज्योतिष के अनुसार, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से हिंदू नव-वर्ष का प्रारंभ होता है. इस बार हिंदू नव वर्ष 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है.
ये हिंदू नव वर्ष कुछ राशियों के लिए उथल पुथल भरा रह सकता है. साथ ही इस बार ग्रहों का महासंयोग भी बन रहा है.
इस बार 2080 का नव संवत्सर यानी हिंदू नव वर्ष को "पिंगल" नाम से पुकारा जाएगा. आइए जानते हैं कि हिंदू नव वर्ष किन राशियों के लिए अशुभ रहेगा.
कारोबार में नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. वाहन चलाते समय दुर्घटनाओं से सावधान रहना होगा. खर्चों पर रखना होगा.
किसी भी कार्य में जल्दबाजी न दिखाएं. सेहत का सबसे ज्यादा ख्याल रखना होगा. निवेश से पहले परिवार से सलाह लें.
इस वर्ष आप में असुरक्षा और चिंता की भावना बढ़ सकती है, जिसके असर आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ेगा. पारिवारिक झगड़े ज्यादा हो सकते हैं.
आपकी आर्थिक उन्नति होगी, लेकिन धन की बचत करने में कुछ मुश्किलें आपको आ सकती हैं. वाणी पर संयम रखना होगा.
ये साल मुश्किल भरा रह सकता है. आपके शत्रुओं की संख्या में वृद्धि हो सकती है. आपके ऊपर उधार भी बढ़ सकता है.
आमदनी और खर्चों के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करें. जो लोग विदेश में बसना चाहते हैं उनको सफलता प्राप्त हो सकती है
हिंदू नव वर्ष उतार चढ़ाव भरा रहेगा. फिजूल खर्ची ज्यादा हो सकती है. मानसिक तनाव जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
निवेश से सावधान रहना होगा. बिजनेस में नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.
कुंभ राशि के जातकों को अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने की जरूरत होगी. पारिवारिक जीवन के लिहाज से समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रह सकता है.