हिंदू नववर्ष 'विक्रम संवत 2080' बुधवार, 22 मार्च से शुरू होने वाला है. इस नववर्ष के राजा बुध और मंत्री शुक्र ग्रह होगे.
कहते हैं कि अगर नववर्ष के स्वागत पर कोई गलती हो जाए तो वो गलतियां इंसान से पूरे साल होती हैं. इसलिए कुछ बातों का विशेष ख्याल रखें.
हिंदू नववर्ष के प्रथम दिन किसी भी तरह का कर्ज लेने से बचें. ऐसा करने से आपके ऊपर कर्ज का भार और बढ़ सकता है.
इसलिए बेहतर होगा कि हिंदू नववर्ष के स्वागत पर आप किसी से रुपये-पैसे का लेन-देन बिल्कुल न करें.
हिंदू नववर्ष के प्रथम दिन अपने पर्स को खाली न रखें. पर्स में कैश जरूर रखें. इससे वर्षभर आपके पास धन की कमी नहीं रहेगी.
नववर्ष पर नकारात्मक चीजों से दूर रहें. इस दिन ऐसे लोगों से मेलजोल बढ़ाएं जिन्हें देखकर आपको सकारात्मक ऊर्जा मिलती हो.
अगर आप चाहते हैं कि नववर्ष आपके लिए खुशियों से भरा रहे तो रोने-धोने की आदत को छोड़ दें. नववर्ष का स्वागत मुस्कुराकर करें.
नए साल पर इस बात का ख्याल रखें कि किसी भी चीज को तोड़ना नहीं है. इससे जीवन में बैडलक आता है.