विजय दशमी के दिन ही भगवान राम ने रावण पर विजय प्राप्त की थी.
दशहरे पर अस्त्र-शस्त्रों की पूजा की जाती है और विजय पर्व मनाया जाता है.
ज्योतिष के अनुसार, दशहरे के दिन ये 10 काम करने से धन लाभ के योग बनते हैं और की रुके कामों में सफलता मिलती है.
व्यापार में फंसे हुए धन की प्राप्ति के लिए विजय दशमी के दिन लक्ष्मी नारायण भगवान के मंदिर में नंगे पैर जाएं.
11 लाल गुलाब के फूल और चंदन का इत्र तथा एक कमलगट्टे की माला भगवान लक्ष्मी नारायण को अर्पण करें और धन प्राप्ति के लिए प्रार्थना करें.
दशहरे पर नौकरी में उन्नति के लिए, सफेद कच्चे सूत को केसर से रंगे और ओम नमो नारायण मंत्र का 108 बार जाप करके भगवान विष्णु की पूजा करें.
उधार दिए हुए धन की प्राप्ति के लिए दशहरे के दिन लक्ष्मी नारायण भगवान को दो कमल के फूल और दो हल्दी की गांठ अर्पण करें.
संतान की उन्नति के लिए इस दिन 11 हरी दूर्वा की पत्तियां, पांच लाल गुलाब के फूल भगवान गणपति को अर्पण करें और गणेश मंत्र का जाप करें.
संतान प्राप्ति के लिए पीले आसन पर बैठकर विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें और बच्चों को पीली मिठाई खिलाएं.
संपत्ति से जुड़ी समस्या के लिए मंगल देव के 21 नामों का लाल आसन पर बैठकर दक्षिण दिशा में मुंह करके पाठ करें.
नकारात्मक दुष्प्रभाव को खत्म करने के लिए दक्षिण दिशा में मुंह करके हनुमानजी के आगे तिल के तेल का दिया जलाएं और सुंदरकांड का पाठ करें.
इस दिन सुबह भगवान सूर्य को अर्घ्य दें और पूर्व दिशा में मुंह करके आदित्य हृदय स्तोत्र का 3 बार पाठ करें. ऐसा करने से मान-सम्मान बढ़ेगा.