lord vishnu 4 1200

24 फरवरी को विजया एकादशी, इस दिन भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां

AT SVG latest 1

AajTak.In

lord vishnu 1

फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को विजया एकादशी व्रत रखा जाता है. इस साल विजया एकादशी का व्रत 24 फरवरी को रखा जाएगा.

cropped vishnu 3 2 1

ऐसी मान्यता है कि विजया एकादशी का व्रत साधक को प्रत्येक क्षेत्र में विजय दिलाता है. रोग-बीमारी से मुक्ति या शत्रुओं की पराजय में भी इसका खास महत्व है.

image

ज्योतिषियों की मानें तो विजया एकादशी के दिन कुछ गलतियों से सावधान रहना चाहिए. तो आइए जानते हैं उन गलतियों के बारे में. 

food thali 3ITG 1733395020476

1. ऐसी मान्यताएं हैं कि विजया एकादशी के दिन शुद्ध और सात्विक भोजन का ही सेवन करना चाहिए न कि मांसाहारी. 

woman 1ITG 1737196367278

2. इस दिन काले, नीले या गहरे रंग के वस्त्र धारण नहीं करने चाहिए. बल्कि इस दिन पीला या लाल रंग धारण करना बेहद शुभ माना जाता है. 

food thali 2ITG 1733395013175

3. षटतिला एकादशी के दिन बैंगन और चावल खाने से परहेज करना चाहिए. इस दिन पूर्ण सात्विक आहार पर ही ध्यान दें.

puja 2ITG 1734954444327

4. विजया एकादशी पर पूरी तरह से ब्रह्मचर्य का पालन भी करना चाहिए. साथ ही जमीन पर सोना चाहिए. 

onion 1ITG 1736403583186

5. विजया एकादशी के दिन प्याज-लहसुन या मदिरापान आदि का सेवन भी नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से श्री हरि रुष्ट हो सकते हैं.

Getty Images