14 april 2025
aajtak.in
हर घर में वास्तु शास्त्र बहुत ही महत्वपूर्ण कहलाता है. साथ ही, वास्तु शास्त्र का दैनिक जीवन पर भी प्रभाव पड़ता है.
घर वगैरह को हमेशा वास्तु शास्त्र की दिशाओं के हिसाब से बनाया जाता है. और इन्हें बनाने में भी कई नियमों का पालन भी करना पड़ता है.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, अगर आपके रसोई घर में बार बार ये चीेजें गिरती हैं और ये गलती आप दोहराते है तो बहुत भारी पड़ सकती है.
वास्तु के अनुसार, रसोई में दूध का गिरना अशुभ माना जाता है. अगर ये दिन में एक दो बार या तीन बार हो रहा है तो समझ लीजिए गृहक्लेश बढ़ने वाला है.
वहीं, रसोई घर में अगर नमक बार बार गिरता है तो शनिदेव आपसे नाराज है. नमक चंद्रमा और शुक्र का प्रतिनिधित्व करता है और इससे कई प्रकार के नुकसान आपको हो सकते हैं.
इसके अलावा, सरसों के तेल का गिरना भी अशुभ माना जाता है. ये बुरे दिनों के आने का संकेत है.
साथ ही, इससे राहु केतु का भी संबंध होता है और इससे ये भी पता लगता है की शनिदेव आपसे नाराज हैं.
अगर ऐसी चीजें बार बार गिरती है तो इन चीजों का दान करना शुरू कर दीजिए उससे होने वाली समस्याओं से आपको निजात मिल जाएगी.