वट सावित्री व्रत पर करें ये उपाय, खुलेंगे सुख-समृद्धि के द्वार

25 May 2025

aajtak.in

तीज और करवा चौथ की तरह ही वट सावित्री व्रत भी हिंदू धर्म में विवाहित महिलाओं के लिए बेहद खास माना जाता है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना से व्रत रखती हैं.

पौराणिक मान्यता के अनुसार, इसी दिन देवी सावित्री ने यमराज से अपने मृत पति सत्यवान के प्राण वापस लिए थे. तभी से यह पर्व स्त्री के साहस, समर्पण और संकल्प का प्रतीक बन गया.

माना जाता है कि वट वृक्ष में त्रिदेव- ब्रह्मा, विष्णु और शिव का वास होता है और इसकी पूजा से उनके संयुक्त आशीर्वाद की प्राप्ति होती है. इसलिए इस दिन सुहागिन औरतें वट वृक्ष की उपासना करती हैं.

इस साल वट सावित्री व्रत 26 मई 2025, यानी कल रखा जाएगा. मान्यता है कि इस दिन कुछ सरल उपायों को अपनाकर किस्मत को संवारा जा सकता है.

सुबह स्नान करके साफ वस्त्र धारण करें और पीपल के वृक्ष पर मीठा दूध अर्पित करें. इसके बाद वृक्ष की 7 परिक्रमा करें. ऐसा करने से धन प्राप्ति के योग बनते हैं और रुके कार्यों में सफलता मिलने की संभावना रहती है.

पीपल के पेड़ पर मीठा दूध चढ़ाएं

वट सावित्री की पूजा करते समय धन की देवी लक्ष्मी को 11 सफेद कौड़ियां चढ़ाएं. ऐसा माना जाता है कि इससे पति की तरक्की और घर में आर्थिक समृद्धि बनी रहती है.

मां लक्ष्मी को अर्पित करें 11 कौड़ियां

एक साफ बरगद का पत्ता लें, उस पर कुमकुम से स्वास्तिक चिन्ह बनाएं. उस पर थोड़े से चावल के दाने और एक सुपारी रखें, फिर इसे लक्ष्मी माता को समर्पित करें. इससे घर की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.

बरगद के पत्ते पर बनाएं स्वास्तिक

व्रत पूरा करने के बाद शाम को चंद्र देव को दूध से अर्घ्य दें. यह उपाय मानसिक शांति, दांपत्य जीवन में मधुरता और परिवार में सुख-शांति बनाए रखने में मदद करता है.

चंद्रमा को अर्घ्य देना न भूलें