ज्येष्ठ अमावस्या पर वट सावित्री का महासंयोग कल, भूलकर न करें ये गलतियां

25 may 2025

aajtak.in

26 मई यानी कल ज्येष्ठ अमावस्या है. क्योंकि यह अमावस्या सोमवार को है इसलिए इसे सोमवती अमावस्या के नाम से भी जाना जाएगा.

ज्येष्ठ अमावस्या कल बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि कल वट सावित्री व्रत का संयोग भी बन रहा है.

अमावस्या के दिन नदी में स्नान और गरीबों को दान करना बहुत ही शुभ माना जाता है. अमावस्या के दिन भोलेनाथ और श्रीहरि की उपासना की जाती है.

आइए जानते हैं कि ज्येष्ठ अमावस्या के दिन किन गलतियों से सावधान रहना है. 

माना जाता है कि अमावस्या के दिन बुरी शक्तियां सक्रिय हो जाती हैं और किसी व्यक्ति को नुकसान पहुंचा सकती हैं. इसलिए इस दिन श्मशान जैसी जगहों से गुजरना नहीं चाहिए.

ज्येष्ठ अमावस्या के दिन सुबह जल्दी उठना चाहिए. स्नान और पूजा से पहले इस दिन कुछ भी खाना नहीं चाहिए. 

इस दिन अपने घर और आस पास शांति बनाए रखने की कोशिश करें. किसी भी तरह के क्लेश, लड़ाई-झगड़े का हिस्सा बनने से बचें. किसी व्यक्ति का अपमान न करें.

ज्येष्ठ अमावस्या के दिन मदिरा, मांस, मछली आदि चीजों के सेवन को वर्जित माना जाता है. इसलिए इन चीजों के सेवन से बचें. 

पितरों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण एवं उपवास करें और किसी गरीब व्यक्ति को दान-दक्षिणा दें. अमावस्या के दिन दान का भी बहुत महत्व होता है.