3 July 2025
Aajtak.in
आपने अक्सर देखा होगा कि कुछ लोग जीवन में अचानक से अमीर हो जाते हैं. वो एकदम से बेशुमार धन-दौलत के मालिक बन जाते हैं.
Getty Images
वहीं, कुछ लोग बहुत धीमी गति से आर्थिक मोर्चे पर तरक्की करते हैं. उनके हाथ में पैसा बहुत धीरे-धीरे आता है. क्या आप इसका कारण जानते हैं?
Getty Images
ज्योतिष शास्त्र के जानकार कहते हैं कि कुंडली में गुरु और राहु की स्थिति इंसान का जल्दी या देर से अमीर होना तय करती है.
ज्योतिषविद कहते हैं कि कुंडली में जब राहु अचानक से सक्रिय हो जाता है तो इंसान को बहुत मायूसी और नकारात्मकता का अनुभव होता है.
ऐसे लोग मेहनत से ज्यादा भाग्य के भरोसे रहते हैं. यही कारण है कि ये लोग तरक्की और धन-दौलत के मामले में काफी पिछड़ जाते हैं.
Getty Images
इनके आय के साधन प्रभावित होते हैं. बेवजह खर्चों का बोझ बढ़ने लगता है. रोग-बीमारियों पर धन खर्च अधिक होता है. धन संचय नहीं हो पाता है.
वहीं, जब कुंडली में गुरु सक्रिय होता है तो इंसान का ईश्वर में विश्वास बढ़ जाता है. वो हमेशा भगवान से उस पर कृपा बनाए रखने की प्रार्थना करता है.
और जो लोग अपने भाग्य में गुरु को इस तरह सक्रिय रख लेते हैं, उनके जीवन में अन्न, धन और खुशहाली की कभी कमी नहीं रहती है.
Getty Images