इन वजहों से घर में बनी रहती है पैसों की तंगी, आज से ही कर लें सुधार

18 apr 2025

Aajtak.in

शायद ही कोई ऐसा होगा, जो जीवन में अच्छा स्वास्थ्य..भरपूर पैसा और सुख-समृद्धि न चाहता हो. 

Credit: AI

जहां कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें मेहनत करने के बावजूद कमाया हुआ पैसा कम पड़ता है, वहीं बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जिनके पास पैसा टिकता नहीं है. 

Credit: AI

आज हम ऐसे लोगों के बारे में बात करें, जिनके भरपूर मात्रा में पैसा कमाने के बाद भी उनके पास पैसा नहीं टिकता. उनके घर में हमेशा पैसे की तंगी रहती है. 

Credit: AI

आपकी जेब में पैसा ना टिकना और घर में पैसे की तंगी बने रहने का कारण आपके घर का वास्तु दोष और आपकी कुछ आदतें हो सकती हैं. 

Credit: AI

चलिए जानते हैं उनके बारे में.

Credit: AI

घर में पूजा पाठ के नियमों का पालन करना जरूरी होता है. हालांकि, ऐसा बहुत से घरों में नहीं होता है, जिसकी वजह से धन ही नहीं बहुत सी चीजों की दिक्कतें होती हैं. 

Credit: AI

प्रत्येक भगवान की उपासना करने की विधि और उन्हें अर्पित करने वाली सामग्री भी अलग-अलग होती है. आप कभी भी इस बात पर ध्यान नहीं देते हैं और सभी देवताओं की एक ही विधि से पूजा करते हैं. इसका अशुभ फल देखने को मिलता है.

Credit: AI

कभी भी किन्हीं भी दो भगवानों की मूर्तियों का मुख एक-दूसरे के सामने नहीं होना चाहिए.

Credit: AI

अगर आप धन की तंगी से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो सदेव लक्ष्मी जी के साथ विष्णु जी की पूजा भी होनी चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है, तो लक्ष्मी जी रूठ जाती हैं.

परिवार के सदस्यों विशेष कर बुजुर्गों का सम्मान करना भी अत्यंत जरूरी है क्योंकि उनके अपमान से घर में नेगेटिव ऊर्जा और गरीबी आ सकती है. 

Credit: AI

घर के पूजा घर की दिशा और पूजन सामग्री रखने की दिशा का भी वास्तु में विशेष महत्त्व है. अगर आपके घर में इनकी दिशा सही नहीं है तो गरीबी की स्थिति बनी रह सकती है. 

Credit: AI