आखिर क्यों मंदिर से बाहर निकलते समय नहीं बजानी चाहिए घंटी? जानिए वजह

21 dec 2024

मेघा रुस्तगी

हिंदू धर्म में घंटी मंदिर में प्रवेश करते वक्त और आरती के वक्त ही बजाई जाती है. 

पंडित शैलेंद्र पांडेय के मुताबिक, मंदिर में प्रवेश के समय घंटी बजाने से देवी देवता जाग जाते हैं और साथ ही घंटे की सकारात्मक ऊर्जा भी शरीर में प्रवेश करती है.

वहीं, कुछ लोग मंदिर में प्रवेश करते समय तो घंटी बजाते ही हैं औऱ मंदिर से बाहर निकलते समय भी घंटी बजाते हैं. 

दरअसल, मंदिर में घंटी बजाना बहुत ही शुभ माना जाता है जिसको वैज्ञानिक दृष्टि से लाभकारी भी माना जाता है. 

पंडित शैलेंद्र पांडेय के अनुसार, मंदिर से वापिस बाहर निकलते समय घंटी नहीं बजानी चाहिए, ऐसा करने से भगवान नाराज हो जाते हैं. 

मंदिर में प्रवेश के बाद लगातार घंटी नहीं बजानी चाहिए. बल्कि, एक से दो बार ही घंटी बजानी चाहिए. 

घंटी बजाने के नियम

इसके अलावा, जब भी घंटा बजाएं तो बजाते समय किसी देवताओं का मंत्र व आरती अवश्य बोलनी चाहिए. घंटानाद करते समय भी मंत्रों का उच्चारण करना चाहिए. 

जिन स्थानों पर मंदिर की घंटी बजने की आवाज नियमित आती है वहां का वातावरण हमेशा शुद्ध और पवित्र बना रहता है. इससे नकारात्मतक ऊर्जा समाप्त होती हैं.