इन आदतों से बिगड़ सकता है आपका भाग्य, न करें नजरअंदाज

14 June 2025

aajtak.in

सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र के विशेष स्थान दिया गया है. माना जाता है कि खुशहाल जीवन के लिए वास्तु के नियमों का पालन करना बेहद जरूरी होता है.

लेकिन, कई बार जाने-अनजाने में की गई कुछ गलतियां व्यक्ति के जीवन में दुर्भाग्य और बाधाएं ले आती हैं, जिस कारण वह जातक परेशानियों से घिर जाता है.

हालांकि, ज्योतिष शास्त्र में ऐसे कुछ नियम बताए गए हैं, जिनका पालन न करने से सुख-समृद्धि में कमी आ सकती है. आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में, जो आपके अच्छे भाग्य में रुकावट बन सकती हैं.

हिंदू धर्म में दान करना पुण्य का काम माना जाता है. लेकिन अगर आप दान सिर्फ जान-पहचान वालों को ही देते हैं, तो उसका आध्यात्मिक फल कम हो जाता है. 

दान हमेशा जरूरतमंद को दें

शास्त्रों के अनुसार, दान हमेशा जरूरतमंद को ही देना चाहिए. यदि आप किसी जानकार को ही दान देते हैं तो यह दान न होकर लेन-देन बन जाता है, जिससे पुण्य का नाश हो सकता है.

माना जाता है कि घर की दीवारों में बहुत ज्यादा कीलें ठोकने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. इससे धन और शांति का नाश होता है. 

दीवारों में अधिक कील गाड़ना

शास्त्रों के अनुसार, मंदिर जाते समय घंटी बजाना शुभ माना जाता है. माना जाता है कि इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. 

मंदिर से लौटते वक्त घंटी बजाना

लेकिन मंदिर से लौटते समय घंटी बजाना वर्जित माना गया है. यह एक संकेत है कि आप पूजा के बाद ईश्वर को विदा कर रहे हैं, जो अशुभ माना जाता है.