वास्‍तु दोष दूर करने के लिए ऐसे इस्तेमाल करें कपूर 

By: Pooja Saha 11th August 2021

वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर के दोष दूर करने में कपूर बहुत कारगर है. 

घर में वास्‍तु दोष है तो सभी कमरों के कोने में कपूर की टिक्की रख दें. इससे घर में रहने वाले लोगों पर वास्तु दोष का प्रभाव नहीं पड़ेगा.

घर में रोज सुबह-शाम कपूर को देसी घी में डुबोकर जलाएं और चारों तरफ घुमाएं. इससे वास्तु दोष दूर होगा और घर में सुख-शांति बनी रहेगी.

रात में रसोई का काम पूरा कर एक साफ कटोरी में लौंग और कपूर जलाना लाभकारी माना जाता है. इससे बरकत होती है.

कटोरी में नियमित रूप से लौंग और कपूर जलाकर पूरे घर में घुमाने से बाधाएं दूर होकर काम बनने लगते हैं.

पानी में कपूर के तेल की कुछ बूंद डालकर नहाने से शरीर में चुस्ती-स्फूर्ति आती है और भाग्य भी चमकता है.

घर में सकारात्मक ऊर्जा के लिए रोज सुबह या शाम कपूर जलाकर इसका धुंआ हर एक कोने में फैलाना चाहिए. 

घर के दक्षिण-पूर्व दिशा में रोज शाम को कपूर जलाने से धन की वृद्धि होने के साथ आर्थिक समृद्धि बनी रहती है.

धर्म की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...