29 June 2025
By: Aajtak.in
वास्तु शास्त्र के अनुसार, हमारे घर का संबंध हमारे दैनिक सुख से होता है.
Credit: AI
हमारे घर की हर एक वस्तु हमारे धन-धान्य से लेकर हमारी सुख-समृद्धि तक से ताल्लुक रखती है.
Credit: AI
आज हम आपको एक ऐसी चीज बताने जा रहे हैं, जो आपके घर के दरवाजे हमेशा-हमेशा के लिए खुशियों और सुख के लिए खोल देगा.
Credit: AI
इस एक चीज को करने से आपका व्यवसाय भी अच्छा होगा और धन की सभी दिक्कतें दूर हो जाएंगी.
Credit: AI
अपने घर के मुख्य दरवाजे पर लाल कपड़े में 2 साबुत असली कपूर और एक चुटकी नारंगी सिंदूर बांधकर लगाएं.
Credit: AI
कपूर और सिंदूर को लाल कपड़े में बांधने के बाद आप मां दुर्गा के मंदिर जाएंगे और वहां पर जाकर इस पोटली को मां के चरणों में रख देंगे.
Credit: AI
इसके बाद वहीं पर एक घी का दीया जलाकर दुर्गा चालीसा का पाठ करें और उसके बाद इसे अपने घर के मुख्य द्वार के दायें हाथ (राइट हैंड) की ओर बांध देंगे.
Credit: AI
ये छोटा सा काम करने के बाद आपके घर से दुख, दुविधा और कर्जे की समस्या बाहर हो जाएगी.
Credit: AI
आप इस उपाय को या तो डेढ़-डेढ़ महीने में दोहराएं. और अगर आप इसे इतनी जल्दी नहीं दोहरा सकते तो आपको इसे तीन महीने तो बदलना ही होगा.
Credit: AI