इन 3 जगहों पर नहीं रखनी चाहिए तुलसी, लाख पूजा-पाठ से भी प्रसन्न नहीं होंगी लक्ष्मी

3 July 2024

aajtak.in

हिंदू धर्म में तुलसी की बहुत मान्यता है. तुलसी को 'वृंदा देवी' कहा जाता है और यह भगवान विष्णु की प्रिय मानी जाती है.

शास्त्रों के अनुसार, जिस घर में तुलसी के पौधे की सुबह-शाम दीप जलाकर पूजा होती है वहां सुख-शांति आती है.

जिन लोगों के घर के आंगन में तुलसी का पौधा होता है, उन पर लक्ष्मी की सदैव असीम कृपा रहती है. लेकिन कुछ लोगों को तुलसी का पौधा अपने घर में नहीं रखना चाहिए.

आइए जानतें हैं कि किन लोगों को अपने घर में तुलसी का पौधा नहीं लगाना चाहिए.

1. जिस घर में लोगों को शराब पीने की बुरी लत हो, उन्हें अपने घर में तुलसी का पौधा नहीं लगाना चाहिए. ऐसे स्थान पर कभई लक्ष्मी का वास नहींं होता है.

2. अगर घर में मांस-मछली का सेवन होता हो तो तुलसी का पौधा नहीं लगाना चाहिए. इससे धनलक्ष्मी रुष्ट हो सकती हैं.

ऐसी मान्यता है कि इस एक गलती से घर में आर्थिक संकट, अशांति और दरिद्रता भी आ सकती है. 

3. जिस घर में महिलाओं का तिरस्कार होता हो वहां भी तुलसी का पौधा लगाने से बचना चाहिए.

तुलसी और लक्ष्मी दोनों पवित्रता और समृद्धि की प्रतीक हैं.  जहां लक्ष्मी स्वरूपा नारी का सम्मान नहीं होता, वहां तुलसी भी वास नहीं करती.