22 Aug 2025
Photo: Pixabay
हर इंसान यही चाहता है कि उसके जीवन में कभी भी पैसों की कमी न हो. इसके लिए वह दिन-रात कड़ी मेहनत करता है, लेकिन कई बार कड़ी मेहनत के बावजूद सफलता नहीं मिल पाती है.
Photo: Getty Images
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में कुछ खास वस्तुओं को सही स्थान पर रखने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सुख-समृद्धि के मार्ग भी खुलते हैं.
Photo: Getty Images
मान्यता है कि इन वस्तुओं से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. आइए जानते हैं, कौन-सी हैं वे शुभ वस्तुएं.
Photo: Pixabay
हिंदू धर्म में भगवान गणेश को विघ्नहर्ता कहा गया है. मान्यता है कि जहां गणेश जी की मूर्ति स्थापित होती है, वहां से सभी बाधाएं और परेशानियां दूर हो जाती हैं.
Photo: Pixabay
मान्यता है कि घर के मंदिर में या मुख्य दरवाजे के पास गणेश जी की प्रतिमा रखने से घर में सुख-शांति का वास होता है और समृद्धि और धन में भी वृद्धि होती है.
Photo: Pixabay
नारियल को बेहद पवित्र माना गया है. जिस घर में नारियल मौजूद होता है, वहां मां लक्ष्मी का स्थायी निवास माना जाता है. नारियल घर में सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है. घर में नारियल रखने से आर्थिक तंगी दूर होती है.
Photo: Freepik
वास्तु शास्त्र में शंख को शक्तिशाली माना गया है. घर के मंदिर में शंख रखने से न केवल वास्तुदोष दूर होता है, बल्कि यह वातावरण को भी पवित्र बना देता है.
Photo: Pixabay
मान्यता है कि जब शंख की ध्वनि पूरे घर में गूंजती है, तो उससे नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. यह परिवार में सुख, समृद्धि और खुशहाली लाने का एक सरल उपाय है.
Photo: Pixels