इन 4 संकेतों को न करें नजरअंदाज, हो सकता है बड़ी अनहोनी का इशारा

22 June 2025

aajtak.in

हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व है. माना जाता है कि शास्त्रों के नियमों का पालन करने से जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है.

वास्तु शास्त्र में कुछ चीजों बेहद शुभ माना गया और कुछ को अशुभ. मान्यता है कि ये अशुभ चीजें व्यक्ति को जीवन तरक्की करने से रोकती हैं.

वास्तु शास्त्र में ऐसे कई संकेतों के बारे में बताया गया है, जो बुरे समय के आने से पहले हमें चेतावनी देते हैं. अगर इन संकेतों को समय रहते समझ लिया जाए, तो अनहोनी से बचा जा सकता है.

ऐसे में आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास संकेतों के बारे में, जिन्हें पहचानकर आप कई परेशानियों से दूर रह सकते हैं.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, रात या शाम के समय कुत्ते के रोने की आवाज सुनाई दे, तो यह कुछ बुरा होने का संकेत हो सकता है.

कुत्ते के रोने की आवाज

अगर आपके हाथ से बार-बार दूध जमीन पर गिर जाता है , तो इसे घर में वाद-विवाद या क्लेश का इशारा माना जाता है. यह घर की शांति भंग होने की चेतावनी हो सकती है.

दूध का बार-बार गिरना

मान्यता है कि यदि आपके सोने-चांदी के कीमती गहने खो जाते हैं, तो यह किसी बड़ी विपदा के आने का संकेत हो सकता है.

सोना-चांदी का खो जाना

वास्तु शास्त्र के अनुसार, पुरुषों की बाईं और स्त्रियों की दाईं आंख का फड़कना अशुभ माना जाता है. मान्यता है कि ये किस अनहोनी के होने का संकेत हो सकता है.

आंख फड़कना