ये 5 वस्तुएं बर्बाद कर सकती हैं आपके घर का वास्तु, आज ही बना लें इनसे दूरी

25 June 2025

aajtak.in

वास्तु शास्त्र हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. जिसका सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह से प्रभाव पड़ता है.

कई लोग वास्तु शास्त्र के नियमों का पूरा पालन करते हैं और घर में मौजूद चीजों को उसके वास्तु के अनुसार सही दिशा में भी रखते हैं. 

लेकिन, फिर भी घर में कई ऐसी चीजें मौजूद होती है जो वास्तु दोष पैदा करती हैं. आइए जानते हैं कि उन चीजों के बारे में जिनसे घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. 

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, जिस घर में गंदगी फैली रहती है वहां माता लक्ष्मी प्रवेश नहीं करती हैं. ऐसे घर में आर्थिक समस्याएं पैदा होने लगती हैं. इसलिए, रोजाना घर की सफाई करनी चाहिए.

गंदगी

कई लोग अक्सर घर में कबाड़ जमा कर लेते हैं, यह सोचकर कि भविष्य में इसका उपयोग हो सकता है. लेकिन, टूटा-फूटा और खराब सामान घर में नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है.

कबाड़ का सामान

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर का हर कमरा साफ-सुथरा होना चाहिए. घर की अस्त-व्यस्तता जीवन में नकारात्मकता ला सकती है और सुख-शांति में बाधा उत्पन्न कर सकती है.

बिखरा हुआ कमरा

सूखे पौधे घर में नकारात्मक ऊर्जा का कारण बनते हैं. इसलिए, घर में सूखे पौधों को नहीं रखना चाहिए. इससे घर में कलह और तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.

सूखे पेड़ पौधे

घर या ऑफिस में मकड़ी के जालों को जमा न होने दें. ये जाले नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देते हैं और आर्थिक समस्याओं को जन्म दे सकते हैं.

मकड़ी के जाले