9 June 2025
aajtak.in
हर वस्तु और व्यक्ति से विशेष तरह की ऊर्जा निकलती है. वस्तु ठीक हो तो उसकी ऊर्जा शुभ होती है और अगर वस्तु खराब स्थिति में हो तो उससे नकारात्मक ऊर्जा निकलती है.
यही नकारात्मक ऊर्जा घर के माहौल को भी खराब करती है. वहीं, घर की हमारी घर की कुछ छोटी-छोटी चीजों से भी दुर्भाग्य पैदा होता रहता है. तो आइए जानते हैं कि घर में कौन कौन सी चीजें दुर्भाग्य का कारण बनती हैं.
घड़ियां आपको जीवन में आगे ले जाती हैं और ये आपके बुरे समय को टाल भी सकती हैं. इसलिए, घर में बंद घड़ियां बिल्कुल ना रखें. इससे आपकी किस्मत एक जगह पर रुक जाएगी. आपका खराब समय समाप्त होने का नाम ही नहीं लेगा.
ताला आपकी किस्मत को खोल भी सकता है और ये ही आपकी किस्मत को बंद भी कर सकता है. घर में भूलकर भी खराब या बंद ताले ना रखें, इससे आपके करियर में रुकावट आएगी.
जूते चप्पल का संबंध आपके संघर्ष से होता है. जीवन में संघर्ष को कम करना हो तो जूते चप्पल ठीक रखें. घर में फटे या खराब जूते चप्पल रखने से संघर्ष बढ़ेगा और हर कदम कदम पर मेहनत करनी पड़ेगी.
कपड़ों का सीधा संबंध आपके भाग्य से होता है. घर में अनुपयोगी या खराब कपड़े हमेशा दुर्भाग्य लाते हैं. ऐसे कपड़ों को हटा देना या बांट देना ही बेहतर होता है.
मूर्तियां एक निश्चित समय तक शुभ तरंगें देती हैं, इसके बाद उनसे नकारात्मक तरंगें निकलने लगती हैं. इसलिए, पुरानी मूर्तियों और चित्रों को समय-समय पर बदलते रहें.
अगर देवी देवता की कोई मूर्ति खराब हो गई है या आप उसके संपर्क में आएंगे तो इनके प्रयोग से आपकी मानसिक स्थिति बिगड़ सकती है. इनको समय पर हटाकर जमीन में दबा दें.
खराब समय वाले को घड़ी देने से उसका सही समय हो जाएगा. घड़ी उसी व्यक्ति को दीजिए जो आपके परिवार का हो या करीबी हो.