money10 getty

शुभ हैं सुबह दिखने वाले ये 2 संकेत, पैसों से भर जाएगी आपकी जेब

शुभ हैं सुबह दिखने वाले ये 2 संकेत, पैसों से भर जाएगी आपकी जेब

AT SVG latest 1
money hd 675 492 875

वास्तु के अनुसार, सुबह के समय कई ऐसे संकेत नजर आते हैं, जिनका दिखना काफी शुभ होता है. 

shankh 1

वास्तु के अनुसार, सुबह उठते ही शंख की मधुर आवाज सुनाई देना भी काफी शुभ होता है. 

shankh 2

वास्तु के अनुसार, अगर शंख की मधुर आवाज सुनाई दे रही है तो यह मां लक्ष्मी के घर में आगमन का संकेत हो सकता है.

broom 9

वास्तु के अनुसार, सुबह उठने के बाद घर से निकलते हुए किसी को झाड़ू लगाते हुए देखना भी अच्छा माना जाता है.

broom 8

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर कई दिनों तक ऐसा हो रहा है तो समझ लीजिए आपके जीवन की तंगी दूर होने जा रही है.

sleep 1 1

वास्तु शास्त्र के अनुसार, सपने में अगर कुछ चीजों को देखना भी अच्छा संकेत होता है. 

sleeping man

सपने में झाड़ू, उल्लू, घड़ा, सुराही, हाथी, नेवला, छिपकली, सितारा या सांप दिख रहा है तो यह शुभ संकेत हो सकता है.

hand itching 1

वास्तु के अनुसार, दाईं हथेली पर लगातार खुजली हो रही है तो यह भी धन आगमन का संकेत हो सकता है. 

lizard 8

घर में एक जगह ही तीन छिपकलियां दिख ही हैं तो यह भी आपके लिए काफी शुभ संकेत हो सकता है.