गुडलक लेकर आते हैं ये 4 फूल, घर में रखने से होती है पैसों की बारिश

By Aajtak.in

इंसान की हर इच्छा और कामना का एक रंग होता है. इनकी एक तरंग और सुगंध भी होती है. और ये तीनों गुण हमें फूलों में देखने को मिलते हैं.

ऐसी मान्यताएं हैं कि घर में 4 खास फूलों की महक रहने से कभी धन की कमी नहीं होती है. इनकी खुशबू से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

घर में रखने के लिए गेंदे का पीला फूल उत्तम होता है. इसे रोज सुबह पूजा में अर्पित करना चाहिए. विष्णु जी को यह फूल बहुत प्रिय है.

1. गेंदे का फूल

गुलाब के फूल की खुशबू मां लक्ष्मी को आकर्षित करती है. धन प्राप्ति के लिए मां लक्ष्मी को नियमित रूप से गुलाब अर्पित करना चाहिए.

2. गुलाब का फूल

कर्ज से मुक्ति या नियमित धन लाभ के लिए मां दुर्गा को पान के पत्ते पर गुलाब की पंखुड़ियां रखकर अर्पित करनी चाहिए.

टेसू के फूल को एक नारियल के साथ बांधकर तिजोरी या धन वाले स्थान पर रखने से घर में रुपये-पैसे की तंगी दूर हो जाती है.

3. टेसू का फूल

घर के मुख्य द्वार पर गुड़हल के फूल का होना शुभ होता है. जल में गुड़हल का फूल डालकर सूर्य को अर्पित करने से भाग्योदय होता है.

4. गुड़हल का फूल

कहते हैं कि ऑफिस से जुड़ी समस्या हो तो हर शनिवार को मां काली को गुड़हल का फूल अर्पित करना चाहिए. इससे सारे संकट दूर हो जाते हैं.