धन आगमन से पहले मिलते हैं ये शुभ संकेत, बदल जाती है किस्मत

5 July 2025

aajtak.in

वास्तु शास्त्र के अनुसार, मां लक्ष्मी को धन की देवी और सुख-समृद्धि की देवी माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि घर में मां लक्ष्मी के आगमन से पूर्व कुछ शुभ संकेत देती है. 

घर में अचानक से काली चीटियों का झुंड दिखना और खाने की चीजों पर उनका इकट्ठा होना मां लक्ष्मी के आगमन का संकेत है.

काली चीटियां

घर की छत, छज्जा या आंगन के पेड़ पर अगर चिड़िया, कबूतर या किसी पक्षी का घोसला दिख जाए तो समझ लीजिए कि घर में धन का आने वाला है. 

पक्षियों का घोसला

अगर आपकी दाईं हथेली पर लगातार खुजली हो रही है तो यह भी पैसा आने का शुभ संकेत माना जाता है.

दाईं हथेली पर खुजली

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, सुबह उठते ही अगर शंख की मधुर ध्वनि सुनाई दे, तो समझ लीजिए कि मां लक्ष्मी के प्रवेश का संकेत है.

शंख की आवाज

कहते हैं कि उल्लू को मां लक्ष्मी का वाहन माना जाता है. इसलिए, सपने में अगर उल्लू दिखे तो मां लक्ष्मी की कृपा जल्द होने वाली है.

उल्लू का सपना

सुबह के समय घर से निकलते हुए किसी को झाड़ू लगाते हुए दिखना भी अच्छा संकेत होता है.

सुबह झाड़ू लगाना

सपने में गुलाब का फूल दिखना या बगीचा दिखना भी शुभ संकेत है और धन आगमन की संभावना को दर्शाता है.

सपने में गुलाब का फूल