23 apr 2025
aajtak.in
हमेशा ऐसी दिनचर्या होनी चाहिए जिससे आपका हर काम समय पर पूरा हो जाए.
वहीं, दोपहर में कभी नहीं नहाना चाहिए क्योंकि यह कार्य बहुत ही अशुभ माना जाता है.
दोपहर में स्नान करने को शास्त्रों में राक्षसी स्नान बताया गया है. माना जाता है जो लोग दोपहर में 12 बजे या उसके बाद नहाते हैं उनसे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है.
ज्योतिषियों की मानें तो, जो लोग दोपहर में नहाते हैं उनका चंद्रमा है, शनि है और राहु तीनों ग्रह बिल्कुल खराब हो जाते हैं. जिससे उनके जीवन में विषयोग बन जाता है.
आपके बनते बनते काम बिगड़ने लगते हैं और कोई न कोई परेशानी भी चलती रहती है.
हर तरफ से आप परेशानी से घिरे रहते हैं. आप जितनी भी कोशिश कर लेते हैं रिश्तों में टकराव आपके आता रहता है.
इसलिए, कहीं ना कहीं तो शास्त्रों में साफ-साफ कहा गया है कि सौ काम छोड़ के नहा लो और हजार काम छोड़ के खा लो.