मनी प्लांट छोड़िए, इस पौधे को ले आइए घर, भर जाएगी खाली जेब

वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट की तरह कई ऐसे पौधों के बारे में बताया गया है, जिन्हें घर में रखना काफी शुभ होता है. 

वास्तु के अनुसार, घर में क्रसुला का पौधा आपके जीवन में किस्मत के बंद ताले खोलने वाला बन सकता है. 

पैसों के लिए घर में लगाए जाने वाले क्रसुला प्लांट को जेड प्लांट या जेड ट्री भी कहा जाता है.

वास्तु के अनुसार, जिस भी घर में क्रसुला का पौधा लगा होता है, वहां आर्थिक तंगी दूर हो जाती है. 

क्रसुला प्लांट लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और पैसा घर में टिकने लगता है. 

अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो क्रसुला का पौधा लगाना काफी शुभ साबित हो सकता है.

वास्तु के मुताबिक, इस पौधे को घर में लगाने से धन आने के नए रास्ते बनने शुरू हो जाते हैं. 

वास्तु के अनुसार, धन के साथ-साथ क्रसुला का पौधा लगाने से नौकरी और कारोबार में भी लाभ मिलता है. 

क्रसुला प्लांट को घर के मेन गेट के दाहिनी ओर लगाना काफी ज्यादा शुभ माना गया है.