20 June 2025
Aajtak.in
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के अंदर एक ऐसा सीक्रेट कोना होता है, जो सीधे तौर पर घर में धन की स्थिति को कंट्रोल करता है.
Getty Images
यदि घर के इस कोने में कोई गड़बड़ रहेगी तो आर्थिक मोर्चे पर हालात बदतर होते चले जाएंगे. आदमी पाई-पाई को मोहताज हो सकता है.
आपको बिल्कुल नहीं समझ आएगा कि पैसा हाथ में आते ही कहां चला गया. घर की सारी बरकत उड़ जाएगी. लाख कोशिश के बावजूद बचत नहीं होगी.
Getty Images
घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा को नैऋत्य दिशा या नैऋत्य कोण कहा जाता है. यही दिशा दिशा का संबंध घर की आर्थिक स्थिति से होता है.
यदि आप घर की आर्थिक स्थिति को ठीक करना चाहते हैं और धनधान्य के मोर्चे पर अप्रत्याशित लाभ पाना चाहते हैं इस दिशा में कुछ चीजों ठीक कर लें.
1. घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में अग्नि से जुड़े उपकरण हटा दीजिए. इस दिशा में रसोई न बनाएं. गैस चूल्हा न रखें.
2. ऋत्य कोण में लाल या मरून कलर बिल्कुल न रखें. घर की दीवारों पर ये रंग न कराएं. इस रंगे के पर्दे या डेकॉर आइटम न रखें.
घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में मिट्टी की गुल्लक या छोटा सा मनी बैंक सकते हैं. मां लक्ष्मी का नाम लेकर इसमें रोज थोड़े-थोड़े पैसे डालते रहिए.