20 July 2025
PC: AI Generated
पर्स यानी बटुआ सिर्फ पैसे रखने की चीज़ नहीं है, बल्कि ये इस बात का भी संकेत होता है कि आप अपने पैसे को कितना सहेजते हैं.
PC: AI Generated
हमारे बड़े-बुजुर्गों और वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी बातें बताई गई हैं, जो पैसे में बरकत और बचत दोनों को बढ़ाती हैं.
PC: Getty Images
अगर आप नया पर्स लेने जा रहे हैं या हाल ही में लिया है, तो ये 5 आसान बातें ज़रूर अपनाएं
PC: AI Generated
ऐसा माना जाता है कि लाल और गुलाबी रंग के पर्स में पैसा रुकता है और धीरे-धीरे बढ़ता भी है. ये रंग पॉजिटिव ऊर्जा को बढ़ाते हैं.
PC: AI Generated
कहा जाता है कि काले और भूरे रंग के पर्स से पैसे की बचत नहीं होती और खर्चे बढ़ जाते हैं. अगर आपके पास इन रंगों का पर्स है तो उसमें कुछ शुभ चीजें रखें.
PC: AI Generated
रात को सोते समय पर्स को सिरहाने न रखें. इससे नींद खराब हो सकती है और पैसे की ऊर्जा भी कमज़ोर होती है. पर्स को अलमारी या दराज़ में रखें.
PC: AI Generated
नया पर्स खरीदें, तो उसमें सबसे पहले अपनी माँ से एक रुपया रखवाएं. मान्यता है कि इससे पर्स कभी खाली नहीं रहता और बरकत बनी रहती है.
PC: AI Generated
पर्स में शमी के पौधे की सूखी पत्तियां रखें. ऐसा माना जाता है कि इससे न तो पैसा चोरी होगा, न ही किसी गलत काम में खर्च होगा.
PC: AI Generated