12 May 2025
aajtak.in
वास्तु शास्त्र में लाफिंग बुद्धा को काफी खास बताया गया है, इसे घर में रखने से धन आगमन होने लगता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में लाफिंग बुद्धा को सही दिशा में रखना काफी जरूरी है.
अगर गलत दिशा या गलत जगह पर लाफिंग बुद्धा रख दिया जाए तो इससे नुकसान भी हो सकता है.
वास्तु के अनुसार, लाफिंग बुद्धा को मुख्य द्वार के सामने कम से कम 30 इंच की ऊंचाई पर रखना चाहिए.
ध्यान रहे कि लाफिंग बुद्धा को रखने के लिए सही ऊंचाई 30 इंच से ऊपर और 32.5 इंच से कम होनी चाहिए.
इसके अलावा, आप दक्षिण पूर्व दिशा या पूर्व दिशा में भी लाफिंग बुद्धा को रख सकते हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, इस जगह को परिवार के सौभाग्य का स्थान भी कहा जाता है.
वहीं लाफिंग बुद्धा को बच्चों की स्टडी टेबल पर भी रख सकते हैं, इससे उनकी एकाग्रता बढ़ेगी.