10 July 2025
aajtak.in
सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र को सुख-समृद्धि के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना गया है. माना जाता है कि खुशहाल जीवन के लिए वास्तु के नियमों का पालन करना बेहद जरूरी होता है.
शास्त्रों के अनुसार, यदि व्यक्ति जीवन में आर्थिक परेशानियां बनी हुई हैं या कड़ी मेहनत के बावजूद भी सफलता हाथ नहीं लग रही है, तो उसके पीछे घर का वास्तु दोष भी एक कारण हो सकता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, आर्थिक तंगी से मुक्ति पाने के लिए एक विशेष उपाय अपनाया जा सकता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, पूजा घर में धन की देवी मां लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर जी की मूर्ति स्थापित करने से जातक जीवन में चल रही आर्थिक परेशानियों से राहत पा सकता है.
माना जाता है कि पूजा घर में इन मूर्तियों को स्थापित करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.
इन मूर्तियों को स्थापित कर रोजाना विधि-विधान से पूजा-अर्चना बेहद लाभकारी माना गया है. साथ ही ध्यान रखें कि पूजा घर के आस-पास साफ-सफाई का खास ध्यान रखना चाहिए
शास्त्रों के अनुसार, मां लक्ष्मी उसी घर में वास करती हैं, जहां साफ-सफाई होती है. यदि घर में गंदगी होती है, तो इससे मां लक्ष्मी अपनी कृपा नहीं बरसाती हैं और घर में दरिद्रता का वास होने लगता है.
मान्यता है कि इस उपाय को अपनाने से जीवन में खुशियों का आगमन होता है और घर में कभी भी पैसों की कमी नहीं होती है.