18 June 2025
aajtak.in
हर घर में पैसे बचाने के लिए गुल्लक का उपयोग किया जाता है, जिसमें बच्चे और बड़े सभी अपना पैसा रखते हैं.
वहीं, वास्तु शास्त्र के अनुसार, गुल्लक रखने की सही दिशा उत्तर दिशा मानी जाती है. माना जाता है कि इस दिशा में गुल्लक रखने से जीवन में धन और समृद्धि का आगमन होने लगता है.
माना जाता है कि गुल्लक को इसलिए भी घर की उत्तर दिशा में रखना चाहिए क्योंकि इस दिशा में भगवान कुबेर का निवास होता है.
पैसों की गुल्लक को उत्तर दिशा में रखने से घर की आर्थिक स्थिति और जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है.
इसके अलावा, घर की दक्षिण दिशा में पैसों की गुल्लक या तिजोरी कभी नहीं रखनी चाहिए. क्योंकि दक्षिण दिशा यम की दिशा मानी जाती है.
कहते हैं कि अगर इस दिशा में पैसों की गुल्लक या तिजोरी रख दी जाए तो ऐसा करने से धन से जुड़ी समस्याओं की सामना करना पड़ सकता है.
वहीं, दक्षिण दिशा में गुल्लक रखने से धन खर्च में भी बढ़ोतरी होती है जो भविष्य के लिए सही नहीं है.
इसलिए, जब भी घर में पैसों की गुल्लक लेकर आएं तो वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन जरूर करें.