वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ पक्षी ऐसे होते हैं, जिनका आपके घर आना काफी शुभ होता है.
इन पक्षियों के घर आने से सकारात्मकता आती है, साथ ही यह पक्षी धन लाभ के सूचक होते हैं.
अगर आपके घर भी इन पक्षियों का आगमन होता है तो समझ लीजिए कोई बड़ा संकेत यह आपके लिए हो सकता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, तोता घर में आना काफी शुभ माना जाता है. किसी के घर तोता आता है तो यह अच्छी बात है.
दरअसल, तोते का संबंध कुबेर भगवान से कहा गया है, साथ ही यह कामदेव का वाहन भी माना जाता है.
इसी वजह से तोते को शुभ का प्रतीक कहा जाता है. जहां तोता जाता है, अपने साथ समृद्धि लेकर जाता है.
तोता अगर किसी के घर आता है तो वहां बरकत आनी शुरू हो जाती है. धन की कमी नहीं रहती है.
वहीं अगर में चिड़िया अपना घोंसला बनाती है तो वह भी काफी ज्यादा शुभ माना जाता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, जिस घर में चिड़िया घोंसला बनाती है, वह घर जल्द ही खुशियों से भर जाता है.