धन वृद्धि के लिए घर में लगाएं ऐसी तस्वीरें

24 June, 2022

घरों में सजावट के लिए लोग तरह-तरह की पेंटिंग या वॉल पेपर्स लगाते हैं. वास्तु के अनुसार इनका प्रभाव घर के सदस्यों के जीवन पर भी पड़ता है. 

युद्ध के रक्तरंजित दृश्य, उजाड़ लैंडस्केप और सूखे पेड़ की तस्वीरें घर में नकारात्मक ऊर्जा और वास्तु दोष लाती हैं. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ खास तरीके की तस्वीरें घर में खुशहाली, धन और सुख-समृद्धि लाती हैं.

घर की पूर्व दिशा की दीवारों पर उगते सूरज या सूर्यवंशी प्रभु श्री राम दरबार की तस्वीर लगानी चाहिए. ये घर में सकारात्मक ऊर्जा लाती हैं. 

किचन में दक्षिण की दीवार पर लाल, नारंगी फलों और सब्जियों की तस्वीरें लगाने से दक्षिण दिशा का वास्तु दोष खत्म होता है.

उत्तर दिशा को कुबेर की दिशा कहा गया है. धन वृद्धि के लिए इस दिशा में धन की देवी महालक्ष्मी की तस्वीर लगानी चाहिए.

उत्तर दिशा में बुद्धि प्रदाता श्री गणेश और रत्नों या आभूषणों जैसी संपन्नता दर्शाने वाले चित्र लगाने से भी धन का आगमन होता है.

उत्तर दिशा की दीवार पर झरनों या पानी के स्त्रोत के वॉल पेपर लगाने से भी पैसे में वृद्धि होती है.

पहाड़ों और चट्टानों के लैंडस्केप को दक्षिण और पश्चिम दिशा की दीवारों पर लगाने से मनोबल बढ़ता है. 

वास्तु के अनुसार परिवार के सदस्यों की प्रसन्न मुद्रा में फैमिली फोटो घर की उत्तर दिशा, पूर्व दिशा और उत्तर-पूर्व दिशा में लगानी चाहिए.

धर्म की खबरें पढ़ें

यहां...