पूजा के बाद न फेंके आरती की राख, ये एक काम करने से घर आएगी खुशहाली

22 Aug 2025

Photo: AI Generated

भगवान की पूजा और आरती में हर जगह दीपक, धूपबत्ती और अगरबत्ती का प्रयोग होता है. कई लोग पूजा के बाद इनसे निकली राख को लापरवाही से कूड़े-कचरे में फेंक देते हैं.

Photo: Pixabay

आरती या पूजा की राख को बहुत पवित्र माना जाता है, क्योंकि यह भगवान के सामने जलाई जाती है. माना जाता है कि यह सकारात्मक ऊर्जा और कई दिव्य गुणों से भरी होती है.

Photo: AI Generated

इसलिए इसे बेकार समझकर फेंकना नहीं चाहिए. बल्कि इसे सम्मानपूर्वक संभालकर रखना चाहिए. आइए जानते हैं इसे कैसे रखें और इसका कहां इस्तेमाल करें.

Photo: AI Generated

पूजा के बाद बची हुई राख को 10 दिनों तक एक साफ डिब्बे या डिब्बी में इकट्ठा करें. इन्हें हमेशा स्वच्छ और सुरक्षित जगह रखें. ताकि उनकी पवित्रता बनी रहे.

Photo: AI Generated

11वें दिन इन बत्तियों को कपूर और चार लौंग के साथ मिलाकर जलाना चाहिए. इससे उत्पन्न धुएं को पूरे घर में फैलाना चाहिए. 

Photo: AI Generated

माना जाता है कि यह धुआं घर से नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है.

Photo: AI Generated

जब बत्तियां और कपूर-लौंग जल जाते हैं, तो थोड़ी सी राख बचती है. इस राख को फेंकना नहीं चाहिए. इसे एक छोटे से डिब्बे में सुरक्षित रख लेना चाहिए.

Photo: AI Generated

यह राख शुभ मानी जाती है और इसे विशेष अवसरों पर प्रयोग करना चाहिए. जैसे अगर आप परीक्षा देने जाएं या इंटरव्यू तो आप इस राख का तिलक लगा सकते हैं. 

Photo: AI Generated