वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट घर में लगाना शुभ होता है. जिस घर में यह होता है, वहां आर्थिक तंगी नहीं होती है.
हालांकि, वास्तु शास्त्र मनी प्लांट को घर में लगाने से जुड़ी कई जरूरी बातें भी बताई हैं.
काफी लोगों के मन में यह भी भ्रम है कि चोरी किए हुए मनी प्लांट को घर में लगाने से बरकत बढ़ती है.
वास्तु शास्त्र में चोरी किया हुआ मनी प्लांट घर में लगाना अशुभ माना गया है. इससे कभी लाभ नहीं होता है.
घर में चोरी किए मनी प्लांट को लगाने से बरकत नहीं होती है, बल्कि यह दुर्भाग्य का कारण बन सकता है.
इसलिए घर में कहीं से चोरी किया हुआ मनी प्लांट नहीं लगाएं. वरना धन घर आने की जगह वापस जाना शुरू हो सकता है.
वास्तु के अनुसार, कभी किसी को मनी प्लांट तोहफे में भी नहीं देना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि इससे घर का सुख दूसरे घर चला जाता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आपको मनी प्लांट लगाना है तो हमेशा नर्सरी से उसे खरीदकर घर में लगाएं.
अगर आप नर्सरी से खरीदकर मनी प्लांट लगाएंगे तो धन-दौलत में खूब बढ़ोतरी होती है.