घर की इस दिशा में लाल रंग की चीजें रखने से घटती है धन-दौलत, रूठ जाती हैं लक्ष्मी

6 May 2025

Aajtak.in

वास्तु शास्त्र में घर की सुख-संपन्नता और धन की आवक बढ़ाने के कुछ नियम बताए गए हैं. इसकी अनदेखी व्यक्ति को आर्थिक मोर्चे पर कंगाल कर सकती है.

Getty Images

वास्तु शास्त्र के जानकारों का कहना है कि घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा का बहुत महत्व होता है. इस दिशा में कुछ चीजें रखने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं.

Getty Images

1. रसोई- वास्तु के जानकारों की कहना है कि घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में रसोई होने से घर की सारी बरकत चली जाती है.

जिस घर की रसोई दक्षिण-पश्चिम दिशा में होती है, वहां मां अन्नपूर्णा और लक्ष्मी हमेशा रुष्ट रहती हैं और इनके प्रभाव से अन्न-धन की कमी होती है.

2. लाल रंग- घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में लाल रंग की चीजें होने से सुख-संपन्नता को ग्रहण लग जाता है. इसलिए यहां कभी लाल रंग की चीजें न रखें.

Getty Images

इस दिशा में दीवारों पर लाल पेंट, लाल पर्दे, लाल अलमारी या कोई भी लाल रंग का सामान रखने से बचें.

Getty Images

3. पौधे- तुलसी या मनी प्लांट घर में रखना शुभ माना जाता है. लेकिन वास्तु के अनुसार, इन दोनों पौधों को दक्षिण-पश्चिम दिशा में नहीं रखना चाहिए.

कहते हैं कि इस दिशा में तुलसी या मनी प्लांट रखने के धन की आवक घटने लगती है और आर्थिक मोर्चे पर व्यक्ति कंगाल होने लगता है.