घर में ये 4 चीजें खुली रखने से आती है गरीबी, हमेशा कंगाल रहता है आदमी

2 July 2025

Aajtak.in

वास्तु शास्त्र घर में चीजों के सही रख-रखाव और आर्थिक मोर्चे पर व्यक्ति की स्थिति को प्रबल बनाने में बहुत मददगार है.

Getty Images

वास्तु के जानकार कहते हैं कि घर में चार चीजें कभी खुली नहीं छोड़नी चाहिए. ऐसा करने से घर में दरिद्रता और गरीबी का वास होता है.

नमक- वास्तु के अनुसार रसोई घर में नमक कभी खुला नहीं छोड़ना चाहिए. ज्योतिष में नमक का संबंध चंद्रमा से होता है.

नमक खुला छोड़ने से कुंडली में चंद्रमा कमजोर होता है. इससे व्यक्ति को मन, भावनाओं, निजी और पेशेवर जीवन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

Getty Images

अलमारी- घर की अलमारी को खुली छोड़ने से मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं. ऐसे घर में दरिद्रता का वास होता है और आदमी गरीबी से तंग हो जाता है.

खाने की चीजें- घर में खाने की चीजों को कभी खुला नहीं छोड़ना चाहिए. इससे मां अन्नपूर्णा रुष्ट होती हैं और घर में अन्न-धन की कमी सताने लगती है.

Getty Images

दूध- ज्योतिषविद कहते हैं कि रसोई में दूध कभी खुला नहीं छोड़ना चाहिए. इससे कुंडली में शुक्र कमजोर होता है.

ऐसा करने से इंसान के धन और वैभव में कमी आने लगती है. धनधानन्य के मामले में इंसान के बने बनाए काम बिगड़ने लगते हैं.

Getty Images